निम्न में से कौन सा सही चयनित युग्म है
सार्क एवं सकर मछलियाँ- एमिनसेलिज्म (असहभोजता)
शैवाल एवं कवक का लाइकेन्स से -म्यूटालिज्म (सहोपकारिता)
आर्किड्स का वृक्षों पर उगना-परपोषिता
परपोषिता (डोडर) का दूसरे पुष्पीय पौधों पर उगना अधिपादपता
किसी एक विशेष स्थान पर पायी जाने वाली जाति किसके परिणामस्वरूप निश्चित रहती है
नीचे दो कथन दिये गये हैं :
कथन $I$ : गासे के 'स्पर्धी अपवर्जन नियम' के अनुसार एक ही स्रोत के लिए स्पर्धा करने वाली दो निकटस्थ सम्बन्धी जातियाँ अनंत काल तक साथ-साथ नहीं रह सकतीं और स्पर्धी रूप से घटिया जाति अंततः विलुप्त हो जाती है।
कथन $II$ : साधारणतया शाकाहारियों की बजाय मांसाहारी स्पर्धा द्वारा अपेक्षाकृत अधिक प्रभावित होते हैं।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में, नीचे दिये गये विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए :
की-स्टोन स्पीशीज क्या होती हैं
निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?