निम्नलिखित में से कौन से कथन को परभक्षिता से नहीं जोड़ा जा सकता ?
इससे एक जाति विलुप्त हो सकती है
परस्परीकरण करने वाली दोनों जातियों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
परिस्थिति संतुलन को कायम रखने के लिए इसे प्रकृति द्वारा आवश्यक बनाया गया है
यह एक समुदाय में जैवविविधता कायम रखने में सहायक होता है
जीवन संघर्ष निम्न में से किसके मध्य अधिक होता है
निम्न में से कौन सा सही चयनित युग्म है
निम्नलिखित में से चिकित्सा विज्ञान में प्रतिजैविक के उत्पादन के लिए समष्टि की कौन-सी पारस्परिक क्रिया बहुधा प्रयोग की जाती है ?
निम्नलिखित की परिभाषा दीजिए और प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए -
(क) सहभोजिता (कमेंसेलिज्म)
(ख) परजीविता (पैरासिटिज्म)
(ग) छदमावरण (वैफमुफ्रलाॅज)
(घ) सहोपकारिता (म्युचुओलीज्म)
(च) अंतरजातीय स्पर्धा (इंटरस्पेसिपिफक कंपीटीशन)
दो जातियाँ जिनमें दोनों साथी एक दूसरे के लाभकारी होते हैं तो ऐसा सम्बन्ध कहलाता है