गुणोत्तर श्रेणी $\frac{5}{2}, \frac{5}{4}, \frac{5}{8}, \ldots$ का $20$ वाँ तथा $n$ वाँ पद ज्ञात कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The given $G.P.$ is $\frac{5}{2}, \frac{5}{4}, \frac{5}{8}, \ldots .$

Here, $a=$ First term $=\frac{5}{2}$

$r=$ Common ratio $=\frac{5 / 4}{5 / 2}=\frac{1}{2}$

$a_{20}=a r^{20-1}=\frac{5}{2}\left(\frac{1}{2}\right)^{19}=\frac{5}{(2)(2)^{19}}=\frac{5}{(2)^{20}}$

$a_{n}=a r^{n-1}=\frac{5}{2}\left(\frac{1}{2}\right)^{n-1}=\frac{5}{(2)(2)^{n-1}}=\frac{5}{(2)^{n}}$

 

Similar Questions

यदि गुणोत्तर श्रेणी का चौथा, सातवाँ और दसवाँ पद क्रमश: $a, b$ और $c$ हों, तो $a,\;b,\;c$ में सम्बन्ध होगा

यदि $a,\;b,\;c$ समान्तर श्रेणी में हों, तब ${3^a},\;{3^b},\;{3^c}$ होंगे

यदि सार्व अनुपात $r(r>1)$ की एक $G.P.$ के तीन क्रमागत पद एक त्रिभुज की भुजाओं की लम्बाईयाँ है तथा $[r]$ महत्तम पूर्णांक $\leq r$ है, तो $3[r]+[-r]$ बराबर है ................

  • [JEE MAIN 2024]

ऐसे चार पद ज्ञात कीजिए जो गुणोत्तर श्रेणी में हो, जिसका तीसरा पद प्रथम पद से $9$ अधिक हो तथा दूसरा पद चौथे पद से $18$ अधिक हो।

यदि ${\log _x}a,\;{a^{x/2}}$ व ${\log _b}x$ गुणोत्तर श्रेणी में हों, तब $x =$