निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:

$(a)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।

$(b)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Sulphuric acid $+$ Zinc $\rightarrow$ zinc sulphate $+$ Hydrogen

${{H}_{2}}S{{O}_{4(aq)}}\,+Z{{n}_{(s)}}\to ZnS{{O}_{4(aq)}}\,+\,{{H}_{2(g)}}$

$(b)$ Hydrochloric acid $+$ Magnesium $\rightarrow$ Magnesium chloride $+$ Hydrogen

$2HC{{l}_{(aq)}}+M{{g}_{(s)}}\to MgC{{l}_{2(aq)}}+{{H}_{2(g)}}$

Similar Questions

$NaOH$ का $10 \,mL$ विलयन, $HCl$ के $8\, mL$ विलयन से पूर्णत: उदासीन हो जाता है। यदि हम $NaOH$ के उसी विलयन का $20\, mL$ लें तो इसे उदासीन करने के लिए $HCl$ के उसी विलयन की  ...... $mL$ मात्रा की आवश्यकता होगी?

आपको तीन परखनलियाँ दी गई हैं। इनमें से एक में आसवित जल एवं शेष दो में से एक में अम्लीय विलयन तथा दूसरे में क्षारीय विलयन है। यदि आपको केवल लाल लिटमस पत्र दिया जाता है तो आप प्रत्येक परखनली में रखे गए पदार्थों की पहचान कैसे करेंगे?

कोई धातु यौगिक $^{\prime} A ^{\prime}$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।

कोई किसान खेत की मृदा की किस परिस्थिति में बिना बुझा हुआ चूना (कैल्सियम ऑक्साइड ), बुझा हुआ चूना (कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड) या चॉक (कैल्सियम कार्बोनेट) का उपयोग करेगा?

अम्ल को तनुकृत करते समय यह क्यों अनुशंसित करते हैं कि अम्ले को जल में मिलाना चाहिए, न कि जल को अम्ल में?