$n$ का मान निकालिए, यदि

${ }^{2 n} C _{3}:{ }^{n} C _{3}=11: 1$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$\frac{^{2 n} C_{3}}{^{n} C_{3}}=\frac{11}{1}$

$\Rightarrow \frac{(2 n) !}{3 !(2 n-3) !} \times \frac{3 !(n-3) !}{n !}=11$

$\Rightarrow \frac{(2 n)(2 n-1)(2 n-2)(2 n-3) !}{(2 n-3) !} \times \frac{(n-3) !}{n(n-1)(n-2)(n-3) !}$

$\Rightarrow \frac{2(2 n-1)(2 n-2)}{(n-1)(n-2)}=11$

$\Rightarrow \frac{4(2 n-1)(n-1)}{(n-1)(n-2)}=11$

$\Rightarrow \frac{4(2 n-1)}{n-2}=11$

$\Rightarrow 4(2 n-1)=11(n-2)$

$\Rightarrow 8 n-4=11 n-22$

$\Rightarrow 11 n-8 n=-4+22$

$\Rightarrow 3 n=18$

$\Rightarrow n=6$

Similar Questions

$20$ एक रूपए के सिक्कों,  $10$ पचास पैसे के सिक्कों,  तथा $7$ बीस पैसे के सिक्कों,  में से $6$ सिक्कों के चयन की प्रक्रिया कितने प्रकार से की जा सकती है

$0,1,3,5,7$ तथा $9$ अंकों से, $10$ से विभाजित होने वाली और बिना पुनरावृत्ति किए कितनी $6$ अंकीय संख्याएँ बनाई जा सकती हैं ?

$6$ आदमी एवं $4$ औरतों में से $5$ सदस्यों की एक समिति कितने प्रकार से बनाई जा सकती है, यदि समिति में कम से कम $1$ औरत अवश्य हो

  • [IIT 1968]

किसी चुनाव में $8$ उम्मीदवारों में से $5$ व्यक्तियों को चुना जाना है। यदि कोई मतदाता अधिक से अधिक उतने ही मत दे सकता है जितने व्यक्तियों को चुना जाना है, तो एक मतदाता कितने प्रकार से मतदान कर सकता है

$1$ से लेकर $30$ तक की संख्याओं में से तीन संख्यायें कितने प्रकार से चुनी जा सकती हैं जबकि तीनों संख्यायें सम न हों