मान लें कि समीकरण $(1+a+b)^2=3\left(1+a^2+b^2\right)$ में $a$ तथा $b$ वास्तविक संख्याएँ है, तब

  • [KVPY 2016]
  • A

    $(a, b)$ एक हलयुग्म $(solution\,pair)$ नहीं है.

  • B

    $(a, b)$ अनन्त हलयुग्म होंगे.

  • C

    $(a, b)$ केवल दो हलयुग्म होंगे.

  • D

    $(a, b)$ केबल एक हलयुग्म होगा.

Similar Questions

यदि $|{x^2} - x - 6| = x + 2$, तो $x$ के मान हैं

$\frac{{\log 5 + \log ({x^2} + 1)}}{{\log (x - 2)}} = 2$ के हलों की संख्या है

$x$ के कितने वास्तविक मानों के लिये समीकरण $\left| {\,3{x^2} + 12x + 6\,} \right| = 5x + 16$ अस्तित्व रखता है

$\{ x \in R:|x - 2|\,\, = {x^2}\}  = $

यदि $\alpha ,\beta $ समीकरण ${x^2} + (3 - \lambda )x - \lambda  = 0$  के मूल हों, तो $\lambda $ के किस मान के लिये ${\alpha ^2} + {\beta ^2}$ का मान न्यूनतम होगा