क्या बर्नूली समीकरण का उपयोग किसी नदी की किसी क्षिप्रिका के जल-प्रवाह का विवरण देने के लिए किया जा सकता है ? स्पष्ट कीजिए ।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

No

Bernoulli’s equation cannot be used to describe the flow of water through a rapid in a river because of the turbulent flow of water. This principle can only be applied to a streamline flow.

Similar Questions

चित्र में दिए अनुसार किसी वाटर टैंक पर विचार कीजिए। इसके अनुप्रस्थकाट का क्षेत्रफल $0.4\, m ^{2}$ है। टैंक के निचले सिरे के पास, $B$ पर कोई निकास है जिसकी अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल $1\, cm ^{2}$ है। एक $24$ किलोग्राम भार जल की ऊपरी सतह पर डाला जाता है, जब वॉटर टैंक में जल का तल निचले सिरे से $40\, cm$ ऊपर है तो $B$ से बाहर आने वाले जल का वेग $v\, ms ^{-1}$ है $v$ का मान निकटतम पूर्णांक में ज्ञात कीजिये। [g का मान $10 \,ms ^{-2}$ लीजिए ।]

  • [JEE MAIN 2021]

एक लम्बा बेलनाकार पात्र द्रव से आधा भरा हुआ है। जब पात्र को इसकी स्वयं की ऊर्ध्वाधर अक्ष के सापेक्ष घुमाया जाता है तो द्रव दीवार के नजदीक ऊपर की ओर चढ़ता है। यदि पात्र की त्रिज्या $5\, cm$ हो तथा इसकी घूर्णन चाल $2$ घूर्णन प्रति सेकण्ड हो तो केन्द्र तथा इसकी साइडों की ऊँचाई में $cm$ में अन्तर होगा?

  • [JEE MAIN 2019]

दर्शाये गये चित्र में, दो नलियों के मेनोमीटर में अन्तर $5 \;cm$ हैं। $A$ एवं $B$ नलियों के अनुप्रस्थ काट क्रमशः $6\; mm ^{2}$ एवं $10\; mm ^{2}$ हैं। नली में प्रवाहित पानी की दर हैं $\left( g =10 \;ms ^{-2}\right)$

  • [JEE MAIN 2014]

तली में एक छोटे छिद्र वाले टैंक को पानी एवं मिट्टी के तेल (आपेक्षित घनत्व $0.8$ ) से भरा गया है। पानी की ऊँचाई $3 m$ है और मिट्टी के तेल की $2\; mI$ जब छिद्र को खोल दिया जाता है, तब निकलने वाले द्रव की चाल लगभग होगी $\dots ms^{-1}$: $\left( g =10 \;ms ^{-2}\right.$ ले और पानी का घनत्व $=10^{3}\; kg m ^{-3}$ )

  • [JEE MAIN 2014]

तरल प्रवाह के लिये बरनौली प्रमेय का एक अनुप्रयोग है

  • [IIT 1994]