एक सीधे धारावाही चालक में $5A$ की धारा प्रवाहित हो रही है। एक इलेक्ट्रॉन चालक के समान्तर $0.1$ मीटर की दूरी पर $5 \times {10^6}\,m{s^{ - 1}}$ की चाल से गति कर रहा है, इस पर लगने वाला बल है

  • A

    $8 \times {10^{ - 20}}\,N$

  • B

    $3.2 \times {10^{ - 19}}\,N$

  • C

    $8 \times {10^{ - 18}}\,N$

  • D

    $1.6 \times {10^{ - 19}}\,N$

Similar Questions

एक रेखीय चालक जिसकी लम्बाई $40\, cm$ है तथा इसमें $3\, A$ धारा बह रही है, $500$ गॉस तीव्रता के एक चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है। अगर चालक चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा से $30^\circ $ का कोण बनाता है तो उस पर लगने वाले बल का मान होगा

दो लम्बे सीधे तार $P$ तथा $Q$ को एक दूसरे के समान्तर $5\  cm$ की दूरी पर रखा गया है जिनमें प्रवाहित धारा $10 \ A$ है। तार $P$ के $10 \ cm$ लम्बे भाग में लगने वाले चुम्बकीय बल का परिमाण $F_1$ है। यदि तारों में बहने वाली धारा दोगुनी तथा उनके बीच की दूरी आधी कर दी जाती है, तब $10 \ cm$ लम्बाई के $P$ तार पर लगने वाले बल $F _2$ का मान होगा:

  • [JEE MAIN 2023]

किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक $3.5 \times 10^{-5} \mathrm{~T}$ है। एक सीधे बहुत लम्बे चालक को जिसमें $\sqrt{2} \mathrm{~A}$ की धारा दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम दिशा में बहती है, इसमें रखा गया है। चालक पर प्रति एकांक लम्बाई पर लगने वाला बल...... $\times 10^{-6} \mathrm{~N} / \mathrm{m}$ है।

  • [JEE MAIN 2024]

$I _{1}$ धारावाही तार के सतह में, $a$ भुजा वाली वर्गाकार दृढ पाश जिससे धारा $I _{2}$ वह रही है को क्षैतिज सतह पर, रखा गया जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। तार के कारण पाश पर कुल बल क्या होगा

  • [JEE MAIN 2019]

लचीले तार से अनियमित आकति में बना कोई लूप, जिससे धारा प्रवाहित हो रही है किसी बाहरी चुम्बकीय क्षेत्र में रखा है। चुम्बकीय क्षेत्र के तार पर प्रभाव की पहचान कीजिए।

  • [JEE MAIN 2021]