$I _{1}$ धारावाही तार के सतह में, $a$ भुजा वाली वर्गाकार दृढ पाश जिससे धारा $I _{2}$ वह रही है को क्षैतिज सतह पर, रखा गया जैसा कि चित्र में दिखाया गया है। तार के कारण पाश पर कुल बल क्या होगा

821-1372

  • [JEE MAIN 2019]
  • A

    विकर्षण तथा $\frac{{{\mu _0}{I_1}{I_2}}}{{2\pi }}$

  • B

    विकर्षण तथा $\frac{{{\mu _0}{I_1}{I_2}}}{{4\pi }}$

  • C

    शून्य

  • D

    आकर्षण तथा $\frac{{{\mu _0}{I_1}{I_2}}}{{3\pi }}$

Similar Questions

कोई वर्गाकार पाश (लूप) $ABCD$ जिससे धारा $i$ प्रवाहित हो रही है, किसी लम्बे सीधे चालक $XY$ जिससे धारा $I$ प्रवाहित हो रही है के निकट एक ही तल में रखा है। इस पाश पर लगने वाला नेट बल होगा:

  • [NEET 2016]

एक $50\,cm$ लम्बाई का तार $X$ जिसमें $2\,A$ की धारा प्रवाहित हो रही है, को $5\,m$ लम्बे तार $Y$ के समानान्तर रखा गया है। तार $Y$ में $3\,A$ की धारा प्रवाहित हो रही है। दोनों तारों के बीच की दूरी 5 $cm$ है एवं दोनों में एकसमान दिशा में धारा प्रवाहित हो रही है। तार $Y$ पर लगने वाला बल है:

  • [JEE MAIN 2022]

समकोण $ABC$ की आकृति के एक चालक में  $10\, A$  की धारा प्रवाहित हो रही है, जहाँ $AB = 3\, cm$ तथा $BC = 4\, cm$ चालक के तल की लम्बवत् दिशा में  $5\,T$ का एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र है। चालक पर लगने वाला बल .....$N$ होगा

एक दृढ़ तार का एक भाग $\mathrm{R}$ त्रिज्या का अर्द्धवृत्त तथा दो भाग सीधे हैं। प्रदर्शित चित्र में तार को $\mathrm{B}=\mathrm{B}_0 \hat{\mathrm{j}}$ चुम्बकीय क्षेत्र के लम्बवत आंशिक रूप से डाला गया है। यदि तार में प्रवाहित धारा $\mathrm{i}$ हो तो इस पर लगने वाला चुम्बकीय बल है :

  • [JEE MAIN 2024]

${i_1}\,$ ऐम्पियर धारा युक्त एक सीधा चालक ${i_2}$ ऐम्पियर धारा युक्त वृत्तीय कुण्डली के अक्ष के अनुदिश रखा है। तब दो धाराओं के बीच आरोपित बल होगा