किसी स्थान पर पृथ्वी के चुम्बकीय क्षेत्र का क्षैतिज घटक $3.5 \times 10^{-5} \mathrm{~T}$ है। एक सीधे बहुत लम्बे चालक को जिसमें $\sqrt{2} \mathrm{~A}$ की धारा दक्षिण पूर्व से उत्तर पश्चिम दिशा में बहती है, इसमें रखा गया है। चालक पर प्रति एकांक लम्बाई पर लगने वाला बल...... $\times 10^{-6} \mathrm{~N} / \mathrm{m}$ है।

  • [JEE MAIN 2024]
  • A

    $35$

  • B

    $15$

  • C

    $74$

  • D

    $64$

Similar Questions

चित्र में दिखाये गये तीन लम्बे सीधे धारावाही चालकों $P, Q$ एवं $R$ में प्रवाहित धारायें कागज तल के अभिलम्बवत् हैं। सभी तीनों धाराओं के परिमाण समान हैं। निम्न में से कौनसा तीर तार $P$ पर कार्यरत बल की दिशा को सही व्यक्त करता है

एक इलेक्ट्रॉन पुंज एवं एक प्रोटॉन पुंज एक दूसरे के समान्तर एक ही दिशा में गतिमान हैं। तब ये

$0.5$ मीटर के अन्तराल पर स्थित दो सीधे लम्बे समान्तर चालकों में $5\,A$ व $8\,A$ की धारायें एक ही दिशा में बह रही हैं। चालकों की इकाई लम्बाई पर कार्यरत बल है

एक आयताकार कुण्डली में से $i$ धारा प्रवाहित हो रही है। इस कुण्डली को तार के समीप इस प्रकार रखा जाता है कि इसकी एक भुजा तार के समानान्तर रहे। यदि तार में से स्थायी धारा $I$ प्रवाहित हो रही है, तब कुण्डली

  • [AIIMS 2003]

चित्र में दर्शाए अनुसार $a$ भुजा वाला एक वर्गाकार विद्युत् चालक तार की कुण्डली $x$ - अक्ष के समान्तर चलते हुए, $b$ भुजा $(a < b)$ वाले एक अन्दर की ओर है। जैसे-जैसे कुंडली इस चुम्बकीय क्षेत्र से गुजरेगी, $x$ के सापेक्ष उसकी चाल $(v)$ निम्न में से कौन से आरेख द्वारा सही निरूपित होगी ?

  • [KVPY 2017]