क्षैतिज तल में रखे एक छोटे छड़ चुंबक का अक्ष, चुंबकीय उत्तर-दक्षिण दिशा के अनुदिश है संतुलन बिंदु चुंबक के अक्ष पर, इसके केंद्र से $14 \,cm$ दूर स्थित है। इस स्थान पर पृथ्वी का चुंबकीय क्षेत्र $0.36\, G$ एवं नति कोण शून्य है। चुंबक के अभिलंब समद्विभाजक पर इसके केंद्र से उतनी ही दूर ( $14 \,cm$ ) स्थित किसी बिदु पर परिणामी चुंबकीय क्षेत्र क्या होगा?
Earth's magnetic field at the given place, $H=0.36\, G$ The magnetic field at a distance $d$, on the axis of the magnet is given as:
$B_{1}=\frac{\mu_{0}}{4 \pi} \frac{2 M}{d^{3}}=H\dots(i)$
Where, $\mu_{0}=$ Permeability of free space
$M=$ Magnetic moment The magnetic field at the same distance $d$, on the equatorial line of the magnet is given as:
$B_{2}=\frac{\mu_{0} M}{4 \pi d^{3}}=\frac{H}{2}$ [Using equation $(i)$]
Total magnetic field, $B=B_{1}+B_{2}$ $=H+\frac{H}{2}$
$=0.36+0.18=0.54 \,G$
Hence, the magnetic field is $0.54 \,G$ in the direction of earth's magnetic field.
किसी स्पर्शज्या धारामापी की सुग्राहिता बढ़ाई जा सकती है, यदि
$M_A$ चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक $A $ की दोलन आवृत्ति, $M_B $ चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक $B$ की दोलन आवृत्ति से दुगनी है, तब
चुम्बकीय याम्योत्तर में क्षैतिज रूप से लटकी छड़ चुम्बक के दोलनों का आवर्तकाल $T_0$ है यदि इस चुम्बक को एक अन्य समान आकार, समान ध्रुव सामथ्र्य लेकिन, दोगुने द्रव्यमान वाले चुम्बक से बदल दिया जाये तो नया आवर्तकाल होगा
किसी चुम्बक की लम्बाई इसकी मोटाई एवं चौड़ाई की तुलना में बहुत अधिक है। दोलन चुम्बकत्वमापी में इस चुम्बक के दोलन का दोलनकाल $2 \,s $ है। इस चुम्बक को लम्बाई के अनुदिश तीन बराबर टुकड़ों में तोड़कर तीनों टुकड़ों को एक के ऊपर एक इस प्रकार रखते हैं कि उनके सजातीय ध्रुव साथ-साथ हो। इस संयोजन का दोलनकाल होगा
दो चुम्बकों के चुम्बकीय आघूर्णों की तुलना करने के लिये योगान्तर विधि एक उत्तम विधि है, क्योंकि