एक कण की स्थिति $X-$अक्ष के अनुदिश $x = 4(t - 2) + a{(t - 2)^2}$से दी जाती है, तो निम्न में से कौनसा कथन सत्य है ?

  • A
    कण का प्रारंभिक वेग $4$ है
  • B
    कण का त्वरण $2a$ है
  • C
    कण $t = 0$ पर मूल बिन्दु पर है
  • D
    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

समय ' $t$ ' तथा दूरी ' $x$ ' में संबंध $t=\alpha x^2+\beta x$ है, $\alpha$ तथा $\beta$ नियतांक है। त्वरण ($a$) वेग ($v$) के बीच संबंध है :

  • [JEE MAIN 2024]

किसी पिण्ड की गति निम्न समीकरण द्वारा दी जाती है $\frac{{dv(t)}}{{dt}} = 6.0 - 3v(t)$, जहाँ $v(t)$ मीटर/सैकण्ड में चाल तथा $t$ सैकण्ड में है। यदि $t = 0$ पर पिण्ड विराम में था, तो

  • [IIT 1995]

किसी कण के विस्थापन का समीकरण $y = a + bt + c{t^2} - d{t^4}$ है। प्रारम्भिक वेग तथा त्वरण क्रमश: होंगे

चित्र में सरल रेखीय गति करते हुए कण के विस्थापन $x$ व समय $t$ के बीच ग्राफ दर्शाया गया है। अन्तराल $OA,\,AB,\,BC$ व $CD$ के दौरान कण का त्वरण है
$OA,\, AB,\, BC,\, CD$

गतिशील पिण्ड का त्वरण ज्ञात किया जा सकता है