चित्र में सरल रेखीय गति करते हुए कण के विस्थापन $x$ व समय $t$ के बीच ग्राफ दर्शाया गया है। अन्तराल $OA,\,AB,\,BC$ व $CD$ के दौरान कण का त्वरण है
$OA,\, AB,\, BC,\, CD$
17-4

  • A
    $+\,\,0\,\,+\,\,+$
  • B
    $-\,\,0\,\,+\,\,0$
  • C
    $+\,\,0\,\,-\,\,+$
  • D
    $-\,\,0\,\,-0\,\,$

Similar Questions

सरल रेखा में गतिमान किसी कण के विस्थापन का समीकरण निम्न है $S = 2{t^2} + 2t + 4$ यहाँ $S $ मीटर में जबकि $ t$ सैकण्ड में है। कण का त्वरण होगा.........$ms^{-2}$

किसी गतिशील वस्तु के लिये किसी क्षण पर

एक सरल रेखा के अनुदिश, किसी कण की गति को समीकरण, $x=8+12 t-t^{3}$ द्वारा परिभाषित (प्रकट) किया जाता है। जहाँ, $x$ मीटर में तथा $t$ सेकण्ड में है। वेग शून्य होने पर कण का मंदन.........$m/s^ 2$ है

  • [AIPMT 2012]

एक कार $'\alpha'$ की नियत दर से कुछ समय के लिए विरामावस्था से त्वरित होती है। कुछ समय पश्चात् कार $'\beta'$ की नियत दर से मंदित होती हुई विराम अवस्था में आ जाती है। यदि कुल लगा समय $'t'$ सेकण्ड है, तो चली गई कुल दूरी होगी।

  • [JEE MAIN 2021]

कण का विस्थापन, समय के फलन के रुप में चित्र में प्रदर्शित है। चित्र से ज्ञात होता है कि