एक धात्विक लूप चुम्बकीय क्षेत्र में रखा गया है। यदि इसमें धारा प्रवाहित की जाये तो

  • A

    यह लूप आकर्षण बल का अनुभव करेगा

  • B

    यह लूप प्रतिकर्षण बल का अनुभव करेगा

  • C

    इसके गुरुत्व केन्द्र के परित: आगे-पीछे गति करेगा

  • D

    उपरोक्त में से कोई नहीं

Similar Questions

दो पतले एवं लम्बे तार एक दूसरे के समान्तर $b$ दूरी पर स्थित हैं। प्रत्येक तार में से $i$ धारा बह रही है। एक तार द्वारा दूसरे तार की प्रति इकाई लम्बाई पर आरोपित बल होगा

  • [IIT 1986]

$A$, $B$ एवं $C$ समान लम्बाई के तीन समान्तर चालक हैं जिनमें क्रमश: $I$, $I$ एवं $2I$ धारा प्रवाहित हो रही है। $A$ और $B$ के बीच दूरी $x$ है। $B$ व $C$ के बीच भी दूरी $x$ है। $B$ द्वारा $A$ पर आरोपित बल ${F_1}$ है। $C$ द्वारा $A$ पर आरोपित बल ${F_2}$ है। सही उत्तर का चयन करें

$20\,cm \times 20\,cm$ आयताकार कुण्डली में $100$ फेरे हैं और इसमें $1\, A$ की धारा प्रवाहित हो रही है। इसे एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र $B =0.5\, T$ में रखा गया है तथा चुम्बकीय क्षेत्र की दिशा कुण्डली के तल में है। इस कुण्डली को इसी स्थिति में बनाये रखने के लिये किस मान के बल आघूर्ण की आवश्यकता ......$N-m$ होगी

दो पतले, लम्बे समान्तर तार, जिनके बीच ‘$d$’ दूरी है तथा जिनसे एक ही दिशा में ‘$i$’ ऐम्पियर की धारा बह रही है, एक दूसरे को ण्

  • [AIEEE 2005]

$l$ लम्बाई के एक वृत्ताकार तार में धारा $I$ प्रवाहित हो रही है। इसे एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र $\mathop B\limits^ \to  $ (पृष्ठ के बाहर की ओर) में इस प्रकार रखा गया है कि इसका तल चुम्बकीय क्षेत्र $\mathop B\limits^ \to  $ की दिशा के लम्बवत् है। यह तार अनुभव करेगा