$A$, $B$ एवं $C$ समान लम्बाई के तीन समान्तर चालक हैं जिनमें क्रमश: $I$, $I$ एवं $2I$ धारा प्रवाहित हो रही है। $A$ और $B$ के बीच दूरी $x$ है। $B$ व $C$ के बीच भी दूरी $x$ है। $B$ द्वारा $A$ पर आरोपित बल ${F_1}$ है। $C$ द्वारा $A$ पर आरोपित बल ${F_2}$ है। सही उत्तर का चयन करें

130-75

  • A

    ${F_1} = 2{F_2}$

  • B

    ${F_2} = 2{F_1}$

  • C

    ${F_1} = {F_2}$

  • D

    ${F_1} = - {F_2}$

Similar Questions

प्रदर्शित चित्र में दो लम्बे सीधे तारों में समान धारा विपरीत दिशा में प्रवाहित होती है। तारों के बीच की दूरी $5.0$ सेमी. है। तारों के मध्य एक बिन्दु $P$ पर चुम्बकीय क्षेत्र का परिमाण . . . . . . . . $\mu \mathrm{T}$ है।

(दिया है : $\mu_0=4 \pi \times 10^{-7} \mathrm{TmA}^{-1}$ )

  • [JEE MAIN 2024]

एक सीधी, क्षैतिज चालक छड़ जिसकी लंबाई $0.45\, m$ एवं द्रव्यमान $60\, g$ है इसके सिरों पर जुड़े दो ऊर्ध्वाधर तारों पर लटकी हुई है। तारों से होकर छड़ में $5.0 \,A$ विध्युत धारा प्रवाहित हो रही है।

$(a)$ चालक के लंबवत कितना चुंबकीय क्षेत्र लगाया जाए कि तारों में तनाव शून्य हो जाए।

$(b)$ चुंबकीय क्षेत्र की दिशा यथावत रखते हुए यदि विध्युत धारा की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए तो तारों में कुल तनाव कितना होगा? ( तारों के द्रव्यमान की उपेक्षा कीजिए) $g=9.8\, m s ^{-2}$

$L$ लम्बाई के तार की किसी भी आकृति की बंद कुण्डली में $I$ ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है। यदि कुण्डली का तल चुम्बकीय क्षेत्र $\mathop B\limits^ \to  $ के लम्बवत् हो तो कुण्डली पर बल लगेगा

चित्र में दर्शाए अनुसार $a$ भुजा वाला एक वर्गाकार विद्युत् चालक तार की कुण्डली $x$ - अक्ष के समान्तर चलते हुए, $b$ भुजा $(a < b)$ वाले एक अन्दर की ओर है। जैसे-जैसे कुंडली इस चुम्बकीय क्षेत्र से गुजरेगी, $x$ के सापेक्ष उसकी चाल $(v)$ निम्न में से कौन से आरेख द्वारा सही निरूपित होगी ?

  • [KVPY 2017]

$A$ और $B$ दो चालक हैं। दोनों में $I$ ऐम्पियर की धारा एक ही दिशा में बह रही है $x$ एवं $y$ दो इलेक्ट्रॉन पुंज एक ही दिशा में गतिमान हैं। तब