किसी खोखले आवेशित चालक में उसके पृष्ठ पर कोई छिद्र बनाया गया है। यह दर्शाइए कि छिद्र में विध्यूत क्षेत्र $\left(\sigma / 2 \varepsilon_{0}\right) \hat{ n }$ है, जहाँ $\hat{ n }$ अभिलंबवत दिशा में बहिर्मुखी एकांक सदिश है तथा $\sigma$ छिद्र के निकट पृष्ठीय आवेश घनत्व है

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Let us consider a conductor with a cavity or a hole. Electric field inside the cavity is zero. Let $E$ is the electric field just outside the conductor, $q$ is the electric charge, $\sigma$ is the charge density and $\epsilon_{0}$ is the permittivity of free space. Charge $q=\sigma \times d s$

According to Gauss's law, flux, $\phi=E . d s=\frac{q}{\epsilon_{0}}$

$\Rightarrow E \cdot d s=\frac{\sigma \times d s}{\epsilon_{0}}$

$\therefore E =\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}$

Therefore, the electric field just outside the conductor is $\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n} .$ This field is a superposition of field due to the cavity $E '$ and the field due to the rest of the charged conductor $E'$. These fields are equal and opposite inside the conductor and equal in magnitude and direction outside the conductor. $\therefore E '+ E '= E$

$\Rightarrow E'=\frac{ E }{2}=\frac{\sigma}{2 \epsilon_{0}} \hat{n}$

Hence, the field due to the rest of the conductor is $\frac{\sigma}{\epsilon_{0}} \hat{n}$

Similar Questions

एकसमान रूप से आवेशित गोले की त्रिज्या $R$ है। इसके केन्द्र से $r$ दूरी एवं उत्पन्न विद्युत क्षेत्र के बीच सही ग्राफीय निरूपण होगा

  • [AIIMS 2004]

अनन्त लम्बाई और चौडाई वाले दो समतलों के बीच $30^{\circ}$ का कोण बना हुआ है और उन पर एक समान पृष्ठ घनत्व $+\sigma$ का आवेश है। इन समतलों के बीच दिखाये गये क्षेत्र मे विधुत क्षेत्र होगा:

  • [JEE MAIN 2020]

$10 \,cm$ त्रिज्या के चालक गोले पर अज्ञात परिणाम का आवेश है। यद् गोले के केंद्र से $20\, cm$ दूरी पर विध्यूत क्षेत्र $1.5 \times 10^{3}\, N / C$ त्रिज्यत: अंतर्मुखी (radially inward) है तो गोले पर नेट आवेश कितना है?

एक अनन्त लम्बा रैखिक आवेश $2\,cm$ की दूरी पर $7.182 \times {10^8}\,N/C$ का विद्युत क्षेत्र उत्पन कर रहा है। रेखीय आवेश घनत्व होगा

त्रिज्या $R$ के एक समान गोलीय आयतन आवेश वितरण (uniform spherical volume charge distribution) को लीजिए। निम्नलिखित में से कौन सा ग्राफ गोलक (sphere) के मध्य से $r$ की दूरी पर विद्युत क्षेत्र (electric field) $E$ का परिमाण (magnitude) निरूपित करता है ?

  • [KVPY 2010]