$50 $ डाइन का एक बल, $5 $ ग्राम द्रव्यमान की एक स्थिर वस्तु पर 3 सैकण्ड तक लगाया गया है। आवेग का मान है

  • A

    $0.15 \times {10^{ - 3}}\,Ns$

  • B

    $0.98 \times {10^{ - 3}}\,Ns$

  • C

    $1.5 \times {10^{ - 3}}\,Ns$

  • D

    $2.5 \times {10^{ - 3}}\,Ns$

Similar Questions

$80$ किग्रा का एक मनुष्य $320$ किग्रा की एक ट्रॉली में खड़ा है। ट्रॉली घर्षण रहित क्षैतिज पटरियों पर खड़ी है। यदि व्यक्ति ट्रॅाली में $1$ मी/सै की चाल से चलना प्रारम्भ करदे तो $4$ सैकण्ड पश्चात उसका जमीन के सापेक्ष विस्थापन ........ $m$ होगा

द्रव्यमान $m$ के एक कण की गति, $y =u t+\frac{1}{2} g t^{2}$ से वर्णित है। उस कण पर लगने वाले बल को ज्ञात करो।

$m$ द्रव्यमान का कोई पिण्ड $u$ वेग से समान द्रव्यमान $m$ वाले एक अन्य स्थिर पिण्ड से एक विमीय प्रत्यास्थ संघÍ करता है। दोनों पिण्ड अत्यल्प समय $T$ तक संपर्क में रहते हैं। उनके बीच का अंर्तक्रियात्मक बल $T/2$ समय में शून्य से $F_0$ तक रैखिक रूप से बढ़ता है तथा अगले $T/2$ समय में रैखिकत: घटकर शून्य हो जाता है। $F_0$ का परिमाण है

$m$ द्रव्यमान का एक कण प्रारंभ में विरामावस्था में हैं, इस पर एक परिवर्ती बल $F$ अल्प समय $T$ के लिए लगाया जाता है। जब बल कार्य करना बंद कर देता है, तब कण $u$ वेग से गति करता है। ग्राफ में बल $F$ व समय $t$ के बीच का संबंध प्रदर्शित है, जो कि एक अर्द्ववृत्त है। $u$ का मान है

$5\,g$ द्रव्यमान वाली किसी वस्तु, जिसका रेखीय संबेग $0.3\,kg\,m / s$ है, इसके द्वारा $5\,s$ में तय की गई दूरी है $...........\,m$

  • [NEET 2022]