द्रव्यमान $m$ के एक कण की गति, $y =u t+\frac{1}{2} g t^{2}$ से वर्णित है। उस कण पर लगने वाले बल को ज्ञात करो।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

We know

$y=u t+\frac{1}{2} g t^{2}$

Now.

$v=\frac{ d y}{ d t}=u+g t$

acceleration, $a=\frac{ d v}{ d t}=g$

Then the force is given by $F=m a=m g$

Thus the given equation describes the motion of a particle under acceleration due to gravity and $y$ is the position coordinate in the direction of $g$

Similar Questions

एक $m \,kg $ की वस्तु $v \,m/s $ चाल से  $\theta$ कोण पर एक दीवार से टकराती है तथा समान चाल तथा समान कोण पर उछलती है। वस्तु के संवेग में परिवर्तन का परिमाण होगा

घर्षण रहित सतह पर $2\; N$ का बल लगने पर द्रव्यमान $'m'$ की एक वस्तु अचर वेग से निम्नलिखित सतह परिच्छेदिका के अनुसार गति करती है।

लगे हुये बल तथा दूरी के बीच सही ग्राफ होगा।

  • [JEE MAIN 2021]

$N$ गोलियाँ जिनमें प्रत्येक का द्रव्यमान $m\, kg$ है, वेग $v$ मी/सै से एक दीवार पर दागी जा रही है। यदि $n $ गोलियाँ प्रति सैकण्ड दागी जाती हों, तो इन गोलियों पर दीवार द्वारा प्रतिक्रिया बल होगा

नीचे दर्शाये गए चित्र में, $0.1$ किग्रा द्रव्यमान के किसी कण का स्थिति समय ग्राफ प्रदर्शित है। $t = 2 $ सैकण्ड पर आवेग का मान .......... $kg\,m\,{\sec ^{ - 1}}$ है

$3$ किग्रा द्रव्यमान की एक गेंद $60^o$ के कोण पर दीवार से टकराती है तथा उसी कोण से वापस लौटती है । यदि दीवार और गेंद का संपर्क समय $0.2$ सेकंड हो , तो गेंद द्वारा दीवार पर आरोपित बल है

  • [AIPMT 2000]