$5\,g$ द्रव्यमान वाली किसी वस्तु, जिसका रेखीय संबेग $0.3\,kg\,m / s$ है, इसके द्वारा $5\,s$ में तय की गई दूरी है $...........\,m$

  • [NEET 2022]
  • A

    $300$

  • B

    $30$

  • C

    $3$

  • D

    $0.3$

Similar Questions

द्रव्यमान $m$ के एक कण की गति, $y =u t+\frac{1}{2} g t^{2}$ से वर्णित है। उस कण पर लगने वाले बल को ज्ञात करो।

$0.1$ किग्रा द्रव्यमान की एक गेंद $30$ मी/सैकण्ड की चाल से बल्ले से टकराती है तथा विपरीत दिशा में $40$ मी/सैकण्ड की चाल से वापस लौटती है। तब आवेग है (वेग की अंतिम दिशा धनात्मक मानी जाये)

$100$ ग्राम द्रव्यमान की लोहे की गेंद किसी दीवार से $30^°$ के कोण पर $10 $ मी/सैकण्ड के वेग से टकराती है तथा समान कोण पर वापिस लौटती है। यदि गेंद तथा दीवार के मध्य संपर्क समय $0.1$ सैकण्ड हो तो दीवार द्वारा अनुभव किया गया बल   ........... $N$ होगा

एक हाइड्रोजन अणु का द्रव्यमान $3.32 \times 10^{-27} \,kg$ है। $2\, cm ^{2}$ क्षेत्रफल की एक दीवार पर $10^{23}$ प्रति सेकण्ड की दर से हाइड्रोजन अणु यदि अभिलम्ब से $45^{\circ}$ पर प्रत्यास्थ टक्कर करके $10^{3}\, m /s$ की गति से लौटते है, तो दीवार पर लगे दाब का निकटतम मान .......... होगा

  • [JEE MAIN 2018]

द्रव्यमान $m$ की एक वस्तु $v$ वेग से एक दीवार से टकराती है तथा टकराकर उसी चाल से वापस लौट आती है। वस्तु के संवेग में परिवर्तन होगा