चित्र में दर्शाए अनुसार तीन विध्युत परिपथों में कोई सेल, प्रतिरोधक, कुंजी तथा ऐमीटर भिन्न प्रकार से व्यवस्थित हैं। ऐमीटर द्वारा रिकार्ड की गयी धारा:
सभी प्रकरणों में समान होगी
$(i)$ में अधिकतम होगी
$(ii)$ में अधिकतम होगी
$(iii)$ में अधिकतम होगी
आप यह निष्कर्ष किस प्रकार निकालेंगे कि किसी बैटरी से पार्श्व क्रम में संयोजित तीन प्रतिरोधकों में प्रत्येक के सिरों पर समान विभवांतर ( वोल्टता) होता है?
कोई विद्यार्थी किसी प्रयोग को करने के पश्चात् क्रमश: $R_{1}, R_{2}$ तथा $R_{3}$ प्रतिरोध के निक्रोम तार के तीन नमूनों के $V$ - $I$ ग्राफ आलेखित करता है (चित्र)। निम्नलिखित में कौन सत्य है?
पाँच प्रतिरोधकों, जिनमें प्रत्येक का प्रतिरोध $1 / 5\, \Omega$ है, का उपयोग करके कितना अधिकतम प्रतिरोध बनाया जा सकता है?
किसी विध्यूत परिपथ में दो प्रतिरोधक जिनके प्रतिरोध क्रमश : $2\, \Omega$ तथा $4\, \Omega$ हैं, $6\, V$ बैटरी से श्रेणीक्रम में संयोजित हैं। $4\, \Omega$ प्रतिरोधक द्वारा $5\, s$ में ........ $J$ ऊष्मा क्षय होगी?
लंबाई $l$ तथा एक समान अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल $A$ के किसी बेलनाकार चालक का प्रतिरोध $R$ है। समान पदार्थ के किसी अन्य चालक, जिसकी लंबाई $2 l$ तथा प्रतिरोध $R$ है, की अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल क्या है?