आप यह निष्कर्ष किस प्रकार निकालेंगे कि किसी बैटरी से पार्श्व क्रम में संयोजित तीन प्रतिरोधकों में प्रत्येक के सिरों पर समान विभवांतर ( वोल्टता) होता है?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Describe the experiment using a circuit diagram. Give details showing that same potential difference exists across each resistance in a parallel circuit.

Similar Questions

ओम-नियम लिखिए। इसका प्रायोगिक सत्यापन किस प्रकार किया जा सकता है? क्या यह सभी अवस्थाओं में लागू होता है? अपनी टिप्पणी लिखिए।

किसी श्रेणी परिपथ में $10 \,V$ बैटरी से जब $5 \,\Omega$ के चालक के साथ किसी एक विध्युत लैंप को संयोजित करते हैं तो परिपथ में $1$ ऐम्पियर धारा प्रवाहित होती है। विध्युत लैम्प का प्रतिरोध परिकलित कीजिए।

अब यदि इस श्रेणी संयोजन के पार्श्व में $10\, \Omega$ का प्रतिरोधक संयोजित कर दें, तो $5\, \Omega$ चालक से प्रवाहित धारा तथा लैंप के सिरों के बीच विभवांतर में क्या परिवर्तन ( यदि कोई होता है ) होगा? कारण लिखिए।

चित्र में दर्शाए अनुसार तीन विध्युत परिपथों में कोई सेल, प्रतिरोधक, कुंजी तथा ऐमीटर भिन्न प्रकार से व्यवस्थित हैं। ऐमीटर द्वारा रिकार्ड की गयी धारा:

कोई विध्युत केतली $220\, V$ पर प्रचालित होने पर $1 \,kW$ विध्युत शक्ति उपभुक्त करती है। इसके लिए किस अनुमतांक के फ्यूज़ तार का उपयोग किया जाना चाहिए? ($A$ में)

किसी विध्युत परिपथ में विध्युत स्त्रोत के साथ तीन तापदीप्त बल्ब $A , B , C$ जिनके अनुमतांक क्रमश: $40\, W , 60 \,W$ तथा $100 \,W$ हैं, पार्श्वक्रम में संयोजित हैं। इनकी चमक के संबंध में कौन-सा प्रकथन सत्य है?