$70\, kg$ संहति का कोई व्यक्ति अपने ऊर्ध्वाधर अक्ष पर $200\, rev / min$ की चाल से घूर्णन करती $3\, m$ त्रिज्या की किसी बेलनाकार दीवार के साथ उसके संपर्क में खड़ा है। दीवार तथा उसके कपड़ों के बीच घर्षण गुणांक $0.15$ है। दीवार की वह न्यूनतम घूर्णन चाल ज्ञात कीजिए, जिससे फर्श को यकायक हटा लेने पर भी, वह व्यक्ति बिना गिरे दीवार से चिपका रह सके।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Mass of the man, $m=70 \,kg$

Radius of the drum, $r=3 \,m$

Coefficient of friction, $\mu=0.15$

Frequency of rotation, $v=200$ $rev/min$ $=200 / 60=10 / 3$ $rev/s$

The necessary centripetal force required for the rotation of the man is provided by the normal force ( $F_{ N }$ ).

When the floor revolves, the man sticks to the wall of the drum. Hence, the weight of the man ( $m g$ ) acting downward is balanced by the frictional force $\left(f=\mu F_{N}\right)$ acting upward.

Hence, the man will not fall until:

$m g \,<\, f m g \,<\, \mu F_{N}$

$=\mu m r \omega^{2} g \,<\, \mu r \omega^{2}$

$\omega\,>\,\sqrt{\frac{ g }{\mu r}}$

The minimum angular speed is given as:

$\omega_{\min }=\sqrt{\frac{g}{\mu r}}$

$=\sqrt{\frac{10}{0.15 \times 3}}=4.71\, rad \,s ^{-1}$

Similar Questions

$500$ किग्रा की एक कार $50\,​ m$ त्रिज्या के वृत्त में $36$ किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चक्कर लगा रही है, तो अभिकेन्द्रीय बल..........  $N$ होगा

  • [AIPMT 1999]

कोई कार त्रिज्या $R$ की वक्रित सड़क पर गतिमान है । सड़क कोण $\theta$ पर द्मुकी है। कार के टायरों और सड़क के घर्पण-गुणांक $\mu_{ s }$ है । इस सड़क पर कार का अधिकतम सुरक्षा वेग है

  • [NEET 2016]

एक मोटरसाइकिल एक $R$ त्रिज्या के पुल पर जा रही है। चालक इसे नियत चाल से चलाता है। जब मोटरसाइकिल पुल पर ऊपर की ओर बढ़ रही है, इस पर अभिलम्ब बल

एक साइकिल सवार $34.3$ मीटर परिधि के वृत्तीय पथ पर $\sqrt {22} $ सैकण्ड में घूमता है, तो उसके द्वारा ऊध्र्वाधर के साथ बनाया गया कोण ....... $^o$ होगा

अधिकतम संभावित चाल पर किसी झुकी हुई सड़क पर बिना फिसले $30^{\circ}$ मोड़ को पार करने के लिए किसी $800\, kg$ द्रव्यमान के वाहन के लिए अभिलम्ब प्रतिक्रिया $......\,\times 10^{3} \,kg \,m / s ^{2}$ होगी।

[दिया है $\cos 30^{\circ}=0.87, \mu_{s}=0.2$ ]

  • [JEE MAIN 2021]