आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:
$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।
$(a) $ With the hammer, we can beat the sample and if it can be beaten into thin sheets (that is, it is malleable), then it is a metal otherwise a non-metal. Similarly, we can use the battery, bulb, wires, and a switch to set up a circuit with the sample. If the sample conducts electricity, then it is a metal otherwise a non-metal.
$(b)$ The above tests are useful in distinguishing between metals and non-metals as these are based on the physical properties. No chemical reactions are involved in these tests.
दो धातुओं के नाम बताइए जो तनु अम्ल से हाइड्रोजन को विस्थापित कर देंगे तथा दो धातुएँ जो ऐसा नहीं कर सकती हैं।
ऐसी धातु का उदाहरण दीजिए जो
$(i)$ कमरे के ताप पर द्रव होती है।
$(ii)$ चाकू से आसानी से काटा जा सकता है।
$(iii)$ ऊष्मा की सबसे अच्छी चालक होती है।
$(iv)$ ऊष्मा की कुचालक होती है।
दो धातुओं के नाम बताइए जो प्रकृति में मुक्त अवस्था में पाई जाती हैं।
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?
मिश्रातु क्या होते हैं?