खाद्य पदार्थ के डिब्बों पर जिंक की बजाय टिन का लेप होता है क्योंकि
टिन की अपेक्षा जिक मँहगा है।
टिन की अपेक्षा जिंक का गलनांक अधिक है
टिन की अपेक्षा जिंक अधिक अभिक्रियाशील है
टिन की अपेक्षा जिंक कम अभिक्रियाशील है
अभिक्रियाशील धातु को तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल में डाला जाता है तो कौन सी गैस निकलती है? आयरन के साथ तनु $H _{2} SO _{4}$ की रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
ऑक्सीजन के साथ संयुक्त होकर अधातुएँ कैसा ऑक्साइड बनाती हैं?
कौन सी धातु आसानी से संक्षारित नहीं होती है?
जिंक को आयरन$(II)$ सल्फेट के विलयन में डालने से क्या होता है? इसकी रासायनिक अभिक्रिया लिखिए।
आपको एक हथौड़ा, बैटरी, बल्ब, तार एवं स्विच दिया गया है:
$(a)$ इनका उपयोग कर धातुओं एवं अधातुओं के नमूनों के बीच आप विभेद कैसे कर सकते हैं?
$(b)$ धातुओं एवं अधातुओं में विभेदन के लिए इन परीक्षणों की उपयोगिताओं का आकलन कीजिए।