निम्नलिखित में से प्रत्येक में $x^{2}$ का गुणांक लिखिए

$(i)$ $(x-1)(3 x-4)$

$(ii)$ $(2 x-5)\left(2 x^{2}-3 x+1\right)$

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(i)$ The given polynomial can be written as:

$(x-1)(3 x-4)=3 x^{2}-4 x-3 x+4$

$=3 x^{2}-7 x+4$

So, coefficient of $x^{2}$ in the given polynomial is $3 .$

$(ii)$ The given polynomial can be written as:

$(2 x-5)\left(2 x^{2}-3 x+1\right)=4 x^{3}-6 x^{2}+2 x-10 x^{2}+15 x-5$

$=4 x^{3}-16 x^{2}+17 x-5$

So, the coefficient of $x^{2}$ in the given polynomial is $-16 .$

Similar Questions

बहुपद $3 x^{3}-4 x^{2}+7 x-5$ के मान ज्ञात कीजिए, जब $x=3$ हो तथा $x=-3$ हो।

जाँच कीजिए कि निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य

$-\frac{1}{3}$ बहुपद $3 x+1$ का एक शून्यक है।

क्या निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य, लिखिए। अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।

एक बहुपद का शून्यक सदैव $0$ होता है।

क्या निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य, लिखिए। अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।

एक द्विपद के अधिकतम दो पद हो सकते है

शेषफल प्रमेय से शेषफल ज्ञात कीजिए, जब $p(x)$ को $g(x)$ से भाग दिया जाता है, जहाँ

$p(x)=x^{3}-2 x^{2}-4 x-1, \quad g(x)=x+1$