सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।
आपके पास दो विलयन $'A'$ एवं $'B'$ हैं। विलयन $'A'$ के $pH$ का मान $6$ है एवं विलयन $'B'$ के $pH$ का मान $8$ है। किस विलयन में हाइड्रोजन आयन की सांद्रता अधिक है? इनमें से कौन अम्लीय है तथा कौन क्षारकीय?
शुष्क हाइड्रोक्लोरिक गैस शुष्क लिटमस पत्र के रंग को क्यों नहीं बदलती है?
धोने का सोडा एवं बेकिग सोडा के दो-दो प्रमुख उपयोग बताइए।
कोई विलयन अंडे के पिसे हुए कवच से अभिक्रिया कर एक गैस उत्पन्न करता है जो चूने के पानी को दुधिया कर देती है। इस विलयन में क्या होगा?