कोई धातु यौगिक $^{\prime} A ^{\prime}$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$\underset{\begin{smallmatrix} 
 \text{Calcium} \\ 
 \text{carbonate} 
\end{smallmatrix}}{\mathop{CaC{{O}_{3(s)\,}}}}\,+\,\underset{Hydrochloricacid}{\mathop{2HCl}}\,\,\to $$\underset{Calcium\text{ }chloride\text{ }}{\mathop{CaC{{l}_{2(aq)}}}}\,\,+\,\underset{Carbon\text{ }dioxide}{\mathop{C{{O}_{2(g)}}}}\,$$\mathop { + {H_2}{O_{(l)}}}\limits_{water} $

Similar Questions

क्या क्षारकीय विलयन में $H ^{+}( aq )$ आयन होते हैं? अगर हाँ, तो यह क्षारकीय क्यों होते हैं?

कोई किसान खेत की मृदा की किस परिस्थिति में बिना बुझा हुआ चूना (कैल्सियम ऑक्साइड ), बुझा हुआ चूना (कैल्सियम हाइड्रॉक्साइड) या चॉक (कैल्सियम कार्बोनेट) का उपयोग करेगा?

कोई विलयन लाल लिटमस को नीला कर देता है, इसका $pH$ संभवत: क्या होगा?

धातु के साथ अम्ल की अभिक्रिया होने पर सामान्यतः कौन सी गैस निकलती है? एक उदाहरण के द्वारा समझाइए। इस गैस की उपस्थिति की जाँच आप कैसे करेंगे?

पाँच विलयनों $A , B , C , D ,$ व $E$ की जब सार्वत्रिक सूचक से जाँच की जाती है तो $pH$ के मान क्रमश: $4,1,11,7$ एवं $9$ प्राप्त होते हैं। कौन सा विलयन:

$(a)$ उदासीन है?

$(b)$ प्रबल क्षारीय है?

$(c)$ प्रबल अम्लीय है?

$(d)$ दुर्बल अम्लीय है?

$(e)$ दुर्बल क्षारीय है?

$pH$ के मानों को हाइड्रोजन आयन की सांद्रता के आरोही क्रम में व्यवस्थित कीजिए।