कोई धातु यौगिक $^{\prime} A ^{\prime}$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल के साथ अभिक्रिया करता है तो बुदबुदाहट उत्पन्न होती है। इससे उत्पन्न गैस जलती मोमबत्ती को बुझा देती है। यदि उत्पन्न यौगिकों में एक से कैल्सियम क्लोराइड हैं, तो इस अभिक्रिया के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$\underset{\begin{smallmatrix} 
 \text{Calcium} \\ 
 \text{carbonate} 
\end{smallmatrix}}{\mathop{CaC{{O}_{3(s)\,}}}}\,+\,\underset{Hydrochloricacid}{\mathop{2HCl}}\,\,\to $$\underset{Calcium\text{ }chloride\text{ }}{\mathop{CaC{{l}_{2(aq)}}}}\,\,+\,\underset{Carbon\text{ }dioxide}{\mathop{C{{O}_{2(g)}}}}\,$$\mathop { + {H_2}{O_{(l)}}}\limits_{water} $

Similar Questions

परखनली $'A'$ एवं $'B'$ में समान लंबाई की मैग्नीशियम की पट्टी लीजिए। परखनली $'A'$ में हाइड्रोक्लोरिक अम्ल $( HCl )$ तथा परखनली $'B'$ में ऐसिटिक अम्ल $\left( CH _{3} COOH \right)$ डालिए। दोनों अम्लों की मात्रा तथा सांद्रता समान हैं। किस परखनली में अधिक तेज़ी से बुदबुदाहट होगी तथा क्यों?

अम्ल का जलीय विलयन क्यों विध्युत का चालन करता है?

प्लास्टर ऑफ पेरिस की जल के साथ अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।

प्लास्टर ऑफ पेरिस को आर्द्र-रोधी बर्तन में क्यों रखा जाना चाहिए। इसकी व्याख्या कीजिए।

$CaOCl _{2}$ यौगिक का प्रचलित नाम क्या है?