निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:

$(c)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल ऐलुमिनियम चूर्ण के साथ अभिक्रिया करता है।

$(d)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लौह के रेतन के साथ अभिक्रिया करता है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

$(a)$ Sulphuric acid $+$ Aluminium $\rightarrow$ Aluminium sulphate $+$ Hydrogen

$3{{H}_{2}}S{{O}_{4(aq)}}\,+A{{l}_{(s)}}\to $ $A{{l}_{2}}{{(S{{O}_{4}})}_{3(aq)}}\,+\,3{{H}_{2(g)}}$

$(b)$ Hydrochloric acid $+$ Iron $\rightarrow$ Ferric chloride $+$ Hydrogen

$6 HCl _{(a q)}+2 Fe _{(s)} \longrightarrow 2 FeCl_{3(aq)}+3 H _{2(g)}$

Similar Questions

सोडियम हाइड्रोजनकार्बोनेट के विलयन को गर्म करने पर क्या होगा? इस अभिक्रिया के लिए समीकरण लिखिए।

निम्न अभिक्रिया के लिए पहले शब्द-समीकरण लिखिए तथा उसके बाद संतुलित समीकरण लिखिए:

$(a)$ तनु सल्फ्यूरिक अम्ल दानेदार जिंक के साथ अभिक्रिया करता है।

$(b)$ तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल मैग्नीशियम पट्टी के साथ अभिक्रिया करता है।

ताजे दूध के $pH$ का मान $6$ होता है। दही बन जाने पर इसके $pH$ के मान में क्या परिवर्तन होगा?
अपना उत्तर समझाइए।

आसवित जल विध्युत का चालक क्यों नहीं होता जबकि वर्षा जल होता है?

जब सोडियम हाइड्रॉक्साइड विलयन में आधिक्य क्षारक मिलाते हैं तो हाइड्रॉक्साइड आयन $\left( OH ^{-}\right)$ की सांद्रता कैसे प्रभावित होती है?