निम्नलिखित में से कौन वोल्टता को निरूपित करता है?
$\frac{\text { Work done }}{\text { Current } \times \text { Time }}$
किया गया कार्य $\times$ आवेश
$\frac{\text { Work done } \times \text { Time }}{\text { Current }}$
किया गया कार्य $\times$ आवेश $\times$ समय
उस परिपथ (चित्र) को पहचानिए जिसमें वैध्युत अवयव उचित प्रकार से संयोजित हैं:
निम्न परिपथों (चित्र) में $12\, V$ बैटरी से जुड़े प्रतिरोधक अथवा प्रतिरोधकों के संयोजन में उत्पन्न ऊष्मा होगी:
चित्र में दर्शाए अनुसार तीन विध्युत परिपथों में कोई सेल, प्रतिरोधक, कुंजी तथा ऐमीटर भिन्न प्रकार से व्यवस्थित हैं। ऐमीटर द्वारा रिकार्ड की गयी धारा:
वैध्युत प्रतिरोधकता किसे कहते हैं? किसी श्रेणी विध्युत परिपथ में, जिसमें धातु के तार से बना प्रतिरोधक संयोजित है, ऐमीटर का पाठयांक $5\,A$ है। तार की लंबाई दोगुनी करने पर ऐेमीटर का पाठयांक घटकर आधा रह जाता है। क्यों?
किसी दिए गए धातु के तार की वैध्युत प्रतिरोधकता निर्भर करती है तार