निम्नलिखित में से किस दर-नियम के लिये अभिक्रिया की सम्पूर्ण कोटि $ 0.5 $ है जिसमें $ x, y$ तथा $z $ पदार्थ भाग ले रहे हैं

  • [AIIMS 1983]
  • A

    दर $ = K({C_x})\,({C_y})\,({C_z})$

  • B

    दर $ = K{({C_x})^{0.5}}\,{({C_y})^{0.5}}\,{({C_z})^{0.5}}$

  • C

    दर$ = K{({C_x})^{1.5}}\,{({C_y})^{ - 1}}{({C_z})^0}$

  • D

    दर$ = K({C_x})\,{({C_z})^n}/{({C_y})^2}$

Similar Questions

एथिल एसीटेट के जल-अपघटन को दर्शाने वाला समीकरण है

 $C{H_3}COO{C_2}{H_5} + NaOH \to C{H_3}COONa + {C_2}{H_5}OH$

प्रयोग द्वारा पाया गया कि इस अभिक्रिया के लिये

  $\frac{{dx}}{{dt}} = k[C{H_3}COO{C_2}{H_5}]\,[NaOH]$ है, तब अभिक्रिया है

$_{92}{U^{235}}$ का क्षय किस कोटि की अभिक्रिया है

अभिक्रिया $RCl + NaOH(aq) \to ROH + NaCl$ के लिये दर-नियम, दर $ = {K_1}[RCl]$ द्वारा दिया गया है, तो अभिक्रिया की दर होगी

  • [IIT 1988]

अभिक्रिया $2 NO + Cl _{2} \longrightarrow 2 NOCl$ की अभिक्रिया दर निम्न समीकरण द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

दर $= k [ NO ]^{2}\left[ Cl _{2}\right]$

इसके दर स्थिरांक को कैसे बढाया जा सकता है?

  • [AIPMT 2010]

आण्विक अभिक्रियाओं की अपेक्षा आयनिक अभिक्रियाओं के पूर्ण होने में समय