अभिक्रिया $2 NO + Cl _{2} \longrightarrow 2 NOCl$ की अभिक्रिया दर निम्न समीकरण द्वारा प्रस्तुत की जाती है।

दर $= k [ NO ]^{2}\left[ Cl _{2}\right]$

इसके दर स्थिरांक को कैसे बढाया जा सकता है?

  • [AIPMT 2010]
  • A

    ताप को बढाकर

  • B

    $NO$ के सांद्रता को बढ़ाकर

  • C

    $Cl _{2}$ के सांद्रण को बढ़ाकर

  • D

    ऊपर के सभी प्रकार के करने से

Similar Questions

आभासी एकाण्विक अभिक्रिया का उदाहरण है

यदि अभिक्रिया $2A + B \to {A_2}B$ में $A$ का सान्द्रण दुगना तथा $B$ का सान्द्रण आधा कर दिया जाये तो अभिक्रिया की दर

  • [AIPMT 2000]

अभिक्रिया की सम्पूर्ण कोटि से हमारा अर्थ होता है

अधिशोषण के कारण टंगस्टन की सतह पर गैस के बनने में अभिक्रिया की कोटि है

  • [AIEEE 2002]

अभिक्रिया $2NO(g) + C{l_2}(g)$ $\rightleftharpoons$ $\,2NOCl(g)$ में जब $C{l_2}$ का सान्द्रण दुगना करते हैं तो अभिक्रिया वेग भी दुगना हो जाता है जब  $NO$  का सान्द्रण दुगना करते हैं तो अभिक्रिया वेग चार गुना हो जाता है। अभिक्रिया की कोटि है