दूध का मंथन करने पर क्रीम प्राप्त होती है। इसका कारण है

  • [AIPMT 1991]
  • A

    गुरुत्वीय बल

  • B

    घर्षण बल

  • C

    अपकेन्द्रीय बल

  • D

    अभिकेन्द्रीय बल

Similar Questions

जब कोई वस्तु स्थिर होती है तब

  • [AIIMS 2005]

चित्र में प्रदर्शित क्षैतिज रस्सी में तनाव $30\,N$ है। भार $W$ तथा रस्सी $OA$ मे तनाव होगा

चित्र में ऊर्ध्वाधर से $30^{\circ}$ तथा $60^{\circ}$ का कोण बनाते हुए दो स्थिर घर्षणहीन आनत तल दर्शाए गए हैं। दोनो तलों पर दो ब्लॉक $A$ एवं $B$ रखे गए हैं। तब $B$ के सापेक्ष $A$ का आपेक्षित ऊर्वाधर त्वरण क्या है ?

  • [AIEEE 2010]

$10\,kg$ के एक द्रव्यमान को एक $5\,m$ लम्बी रस्सी से छत से ऊर्ध्वाधर लटकाया गया है। रस्सी के मध्य बिन्दु पर एक $30\,N$ का बल क्षैतिज दिशा में आरोपित किया जाता है। रस्सी के ऊपरी हिस्से का ऊर्ध्वाधर के साथ बनाया गया कोण $\theta=\tan ^{-1}$ $\left( x \times 10^{-1}\right)$ है। $x$ का मान होगा।

(दिया है : $g =10\,m / s ^2$ )

  • [JEE MAIN 2022]

द्रव्यमान $M$ व $m$ के पिण्ड एक भारहीन डोरी द्वारा बँधे हुये हैं, तथा एक बल $F$ द्वारा घर्षणरहित तल पर खींचे जाते हैं। द्रव्यमान $m$ का त्वरण होगा