कम्पन चुम्बकत्वमापी किस सिद्धांत पर कार्य करता है

  • A

    छड़ चुम्बक पर कार्य कर रहे बल आघूर्ण पर

  • B

     छड़ चुम्बक पर कार्य कर रहे बल पर

  • C

    छड़ चुम्बक पर कार्य कर रहे बल और बल आघूर्ण दोनों पर

  • D

    उपरोक्त में से कोई  नहीं

Similar Questions

दोलन चुम्बकत्वमापी में एक चुम्बक एकसमान चुम्बकीय क्षेत्र $H $ में दोलन करता है, उसका दोलनकाल $ T$ है । यदि चुम्बकीय क्षेत्र $H$ का मान चार गुना कर दिया जाता है तो आवर्तकाल होगा

दोलन चुम्बकत्वमापी में चुम्बक जिस चुम्बकीय क्षेत्र में दोलन करता है, उसे चार गुना करने पर चुम्बक के दोलनों की आवृत्ति हो जायेगी

दोलन चुम्बकत्वमापी का आवर्तकाल $T_0$ है। इसकी चुम्बक एक अन्य चुम्बक से बदल दी जाती है, जिसका जड़त्व आघूर्ण पहले की तुलना में $3$ गुना तथा चुम्बकीय आघूर्ण $1/3$  गुना है। अब नया आवर्तकाल होगा

स्पर्शज्या धारामापी में परिवर्तन गुणांक का मात्रक है

$M_A$ चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक $A $ की दोलन आवृत्ति, $M_B $ चुम्बकीय आघूर्ण वाले छड़ चुम्बक $B$  की दोलन आवृत्ति से दुगनी है, तब