जाँच कीजिए कि निम्नलिखित कथन सत्य है या असत्य

$-3$ बहुपद $y^{2}+y-6$ का एक शून्यक है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

A zero of a polynomial $p ( x )$ is a number $c$ such that $p ( c )=0$

Let $p(y)=y^{2}+y-6$

$\therefore$ $p(-3)=(-3)^{2}+(-3)-6=9-3-6=0$

Hence, $-3$ is a zero of the polynomial $y^{2}+y-6$

Similar Questions

उपयुक्त सर्वसमिका का उपयोग करते हुए निम्नलिखित के मान निकालिए

$999^{2}$

यदि $p(x)=x+3$ है, तो $p(x)+p(-x)$ बराबर है

निम्नलिखित बहुपदों के लिए, $p(0), p(1)$ और $p(-2)$ ज्ञात कीजिए

$p(x)=10 x-4 x^{2}-3$

यदि सभी $x$ के लिए, $x^{2}+k x+6=(x+2)(x+3)$ है, तो $k$ का मान है

जाँच कीजिए कि $g(x), p(x)$ का एक गुणनखंड है या नहीं, जहाँ $p(x)=8 x^{3}-6 x^{2}-4 x+3$ और $g(x)=\frac{x}{3}-\frac{1}{4}$ है।