द्रव्यमान $M$ व $m$ के पिण्ड एक भारहीन डोरी द्वारा बँधे हुये हैं, तथा एक बल $F$ द्वारा घर्षणरहित तल पर खींचे जाते हैं। द्रव्यमान $m$ का त्वरण होगा

534-112

  • A

    $\frac{F}{m}$

  • B

    $\frac{{F - T}}{m}$

  • C

    $\frac{{F + T}}{m}$

  • D

    $\frac{F}{M}$

Similar Questions

$\mathop v\limits^ \to  $ वेग से गतिमान कण पर तीन बल एक साथ लगते हैं। इन तीन बलों को परिमाण तथा दिशा में त्रिभुज $ABC$ की तीन भुजाओं द्वारा प्रदर्शित किया गया है। अब कण किस वेग से गतिमान होगा

  • [AIEEE 2003]

चित्र में दिखाए हुए एक मुक्त पिण्ड आरेख में, चार बल ' $x$ ' एवं ' $y$ ' अक्षों की दिशाओं में लग रहे हैं। कितने मान का अतिरिक्त बल, धनात्मक $x$-अक्ष से कितने कोण पर आरोपित करना पडेगा, जिससे पिण्ड के परिणामी त्वरण का मान शून्य हो जाएगा?

  • [JEE MAIN 2022]

बलों का सही क्रम है

अनेक बलों के प्रभाव में किसी पिण्ड का त्वरण शून्य होगा जब

$l$ लंबाई की एक डोरी का एक सिरा $m$ संहति के किसी कण से तथा दूसरा सिरा चिकनी क्षैतिज मेज पर लगी खूँटी से बँधा है । यदि कण $v$ चाल से वृत्त में गति करता है तो कण पर ( केंद्र की ओर निदेशित) नेट बल है

$(i)$ $T$.

$(ii)$ $T-\frac{m v^{2}}{l}$.

$(iii)$ $\quad T+\frac{m v^{2}}{l}$.

$(iv)$ $0$

$T$ डोरी में तनाव है। [सही विकल्प चुनिए]