दो कुण्डलियों के स्वप्रेरण $2\, mH$ तथा $8\, mH$ हैं। दोनों को इतना नजदीक रखा गया कि पहली कुण्डली का चुम्बकीय फ्लक्स दूसरी से भी लिंक हो सके। तो इनके बीच अन्त: प्रेरण ......$  mH$ है :

  • [AIPMT 2006]
  • A

    $16$

  • B

    $10$

  • C

    $6$

  • D

    $4$

Similar Questions

अन्योन्य प्रेरण गुणांक का मान क्या होगा यदि चुम्बकीय फ्लक्स $2 \times {10^{ - 2}}\,Wb$ से परिवर्तित हो जाये एवं धारा में परिवर्तन $0.01\,A$  .....हेनरी हो

  • [AIIMS 2002]

भुजा ' $a$ ' तथा एक फेरे वाला छोटा वर्गाकार लूप, भुजा $b$ तथा एक फेरे $( b \gg$ a) वाले बड़े वर्गाकार लूप के अन्दर रखा है। ये दोनों लूप समतलीय हैं तथा उनके केन्द्र संपाति हैं। यदि भुजा ' $b$ ' के वर्गाकार लूप में $I$ धारा प्रवाहित की जाती है, तो दोनों लूपों के बीच पारस्परिक प्रेरकत्व है :

  • [JEE MAIN 2021]

दो कुण्डली के अन्योन्य प्रेरकत्व का मान बढ़ाया जा सकता है

पास-पास रखे कुंडलियों के एक युग्म का अन्योन्य प्रेरकत्व $1.5\, H$ है। यदि एक कुंडली में $0.5\, s$ में धारा $0$ से $20\, A$ परिवर्तित हो, तो दूसरी कुंडली की फ्लक्स बंधता में कितना परिवर्तन होगा?

रुद्ध-दोल धारामापी का संकेतक स्थिर विक्षेप देता है क्योंकि