यदि अभिकारक $B$ की सांद्रता दुगनी कर दी जाये तो अभिकारक $ A$ और $ B$ के बीच अभिक्रिया की दर $ 4 $ घट जाती है। अभिकारक $B$ के सापेक्ष इस अभिक्रिया की कोटि है
$-1$
$-2$
$1$
$2$
अभिक्रिया $a$ $A \to x\;P$ के लिये जब $[A] = 2.2\;m\,M$ है तो दर $2.4\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ पायी गई। $A$ की सान्द्रता आधी घटाने पर दर $0.6\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ परिवर्तित हो जाती है। $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है।
अभिक्रिया $2P + Q \to S + T$ की क्रियाविधि निम्नानुसार है $P + Q \to R + S$(मन्द गति) $P + R \to T$(तीव्र गति) अभिक्रिया के लिये दर नियम व्यंजक है
उन अभिक्रियाओं की कुल कोटि की गणना कीजिए जिनका वेग व्यंजक है-
(क) वेग $=k[ A ]^{1 / 2}[ B ]^{3 / 2}$
(ख) वेग $=k[ A ]^{3 / 2}[ B ]^{-1}$
हाइड्रोजन परॉक्साइड का उत्प्रेरित विघटन किस कोटि की अभिक्रिया है
द्वितीय कोटि अभिक्रिया के लिये दर स्थिरांक $8 \times {10^{ - 5}}$ मोल$^{ - 1}$ मिनट$^{ - 1}$ है $1$ मोल विलयन को $0.5$ मोल में अपचयित करने में कितना समय लगेगा