सूची-$I$ में $X$ विघटन के वेग व्यंजकों को सूची-$II$ में दिये गये तत्समान प्रोफाईल से मिलायें। $X _{ s }$ और $k$ उचित मात्रक के साथ नियतांक है।
रेडियोधर्मी विघटन अभिक्रिया की कोटि है
निम्नलिखित वेग स्थिरांकों से अभिक्रिया कोटि की पहचान कीजिए-
$(i)$ $k=2.3 \times 10^{-5}\,L mol ^{-1} s ^{-1}$
$(ii)$ $k=3 \times 10^{-4} \,s ^{-1}$
सरल अभिक्रिया $M \rightarrow N$ के लिए, $M$ की सान्द्रता दो गुनी करने पर $M$ की विलोपन दर (rate of disappearance) $8$ गुना बढ़ जाती है। $M$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि (order of the reaction) है।
निम्न अभिक्रियाओं के वेग व्यंजकों से इनकी अभिक्रिया कोटि तथा वेग स्थिरांकों की इकाइयाँ ज्ञात कीजिए।
$H _{2} O _{2}( aq )+3 I ^{-}( aq )+2 H ^{+} \rightarrow 2 H _{2} O ( l )+ I _{3}^{-} \quad$ वेग $=k\left[ H _{2} O _{2}\right][ I ]$