अभिक्रिया $a$ $A \to x\;P$ के लिये जब $[A] = 2.2\;m\,M$ है तो दर $2.4\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ पायी गई। $A$ की सान्द्रता आधी घटाने पर दर $0.6\;m\,M\;{s^{ - 1}}$ परिवर्तित हो जाती है। $A$ के सापेक्ष अभिक्रिया की कोटि है।
$1.5$
$2$
$2.5$
$3$
अभिक्रिया $CC{l_3}CHO + NO \to CHC{l_3} + NO + CO$ की दर देने वाला समीकरण है दर $ = K\,[CC{l_3}CHO]\,[NO]$ यदि सान्द्रतायें मोल/लीटर में प्रदर्शित की जायें तो $K$ की इकाइयाँ होंगी
गन्ने की शक्कर का प्रतिलोमन निरुपित करते हैं
${C_{12}}{H_{22}}{O_{11}} + {H_2}O \to {C_6}{H_{12}}{O_6} + {C_6}{H_{12}}{O_6}$
यह अभिक्रिया है
$HCl$ की उपस्थिति में सुक्रोज का जल-अपघटन ग्लूकोज और फ्रक्टोज में हो जाता है। सुक्रोज की सान्द्रता $0.4 \,M $ से $0.2 \,M $ एक घण्टे में और $0.1\, M $ दो घंटे में कम पायी गई अभिक्रिया की कोटि है
दी गई अभिक्रिया के लिये ${t_{1/2}} = \frac{1}{{Ka}}$ है तो अभिक्रिया की कोटि होगी
सामान्यत: द्वितीय कोटि के दर स्थिरांक की इकाई है