तीन परस्पर अपवर्जी घटनाओं की प्रायिकताएँ $\frac{2}{3} , \frac{1}{4}$ तथा $\frac{1}{6}$ हैं यह कथन है
सत्य
असत्य
सत्य भी हो सकता है और असत्य भी
ज्ञात नहीं
यदि $A$ तथा $B$ दो स्वतंत्र घटनाएँ हो, जहाँ $P\,(A) = 0.40,\,\,P\,(B) = 0.50.$ तो $P$ (न $A$ और न $B$) ज्ञात कीजिए
एक छात्रावास में $60 \%$ विद्यार्थी हींदी का, $40 \%$ अंग्रेज़ी का और $20 \%$ दोनों अखबार पढ़ते हैं। एक छात्रा को यादृच्छ्या चुना जाता है।
यदि वह अंग्रेज़ी का अखबार पढ़ती है तो उसके हींदी का अखबार भी पढने वाली होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
$23$ व्यक्तियों की एक समिति, जो एक गोलाकार मेज के चारों ओर बैठते हैं। दो व्यक्तियों के एक साथ बैठने के प्रतिकूल संयोगानुपात हैं
एक घुड़-दौड़ में तीन घोड़ों के अनुकूल संयोगानुपात $1:2 , 1:3$ व $1:4$ हैं, तो किसी एक घोड़े के द्वारा दौड़ जीते जाने की प्रायिकता है
किसी प्रतिदर्श समष्टि में दो घटनाओं $A$ और $B$ के लिए