किसी समांतर पट्टिका संधारित्र की प्रत्येक पट्टिका का क्षेत्रफल $90\, cm ^{2}$ है और उनके बीच पृथकन $2.5\, mm$ है। $400\, V$ संभरण से संधारित्र को आवेशित किया गया है।

$(a)$ संधारित्र कितना स्थिरवैध्यूत ऊर्जा संचित करता है?

$(b)$ इस ऊर्जा को पट्टिकाओं के बीच स्थिरवैध्यूत क्षेत्र में संचित समझकर प्रति एकांक आयतन ऊर्जा $u$ ज्ञात कीजिए। इस प्रकार, पट्टिकाओं के बीच विध्यूत क्षेत्र $E$ के परिमाण और $u$ में संबंध स्थापित कीजिए।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

Area of the plates of a parallel plate capacitor, $A=90 \,cm ^{2}=90 \times 10^{-4} \,m ^{2}$

Distance between the plates, $d =2.5\, mm =2.5 \times 10^{-3} \,m$

Potential difference across the plates, $V =400 \,V$

$(a)$ Capacitance of the capacitor is given by the relation, $c=\frac{\epsilon_{0} A}{a}$

Electrostatic energy stored in the capacitor is given by the relation,

$E_{1}=\frac{1}{2} C V^{2}=\frac{1}{2} \frac{\epsilon_{0} A}{d} V^{2}$

Where,

$\epsilon_{0}=$ Permittivity of free space $=8.85 \times 10^{-12} \,C ^{2} \,N ^{-1} \,m ^{-2}$

$\therefore E_{1}=\frac{1 \times 8.85 \times 10^{-12} \times 90 \times 10^{-4} \times(400)^{2}}{2 \times 2.5 \times 10^{-3}}$$=2.55 \times 10^{-6} \,J$

$(b)$ Volume of the given capacitor, $V^{\prime}=A \times d=90 \times 10^{-4} \times 25 \times 10^{-3}$$=2.25 \times 10^{-4} \,m ^{3}$

Energy stored in the capacitor per unit volume is given by, $u=\frac{E_{1}}{V^{\prime}}$

$=\frac{2.55 \times 10^{-6}}{2.25 \times 10^{-4}}=0.113 \,J\,m ^{-3}$

Again, $u=\frac{E_{1}}{V^{\prime}}$

$=\frac{\frac{1}{2} C V^{2}}{A d}=\frac{\frac{\epsilon_{0} A}{2 d} V^{2}}{A d}=\frac{1}{2} \epsilon_{0}\left(\frac{V}{d}\right)^{2}$

Where, $\frac{v}{a}=$ Electric intensity $= E$ Therefore, $U=\frac{1}{2} \epsilon_{0} E^{2}$

Similar Questions

$16 \Omega$के तार को जोड़कर एक वर्णकार लुग  बनाया गया है। $1 \Omega$ आन्तरिक प्रतिरोध की एक $9 \mathrm{~V}$ की बैटरी से इसकी एक भुजा से जोड़ा जाता है। यदि $4 \mu \mathrm{F}$ का एक संधारित्र इसके विकर्ण से जोड़ा गया हो तो संधारित्र में संचित $\frac{x}{2} \mu \mathrm{J}$ ऊर्जा होगी। जहाँ $\mathrm{x}=$. . . . . . . .

  • [JEE MAIN 2024]

धारिता $10\,\mu F$ के $100$ संधारित्र को समान्तर क्रम में जोड़ कर $100\,kV$ विभवान्तर से आवेशित किया जाता है। अगर विद्युत ऊर्जा का मूल्य $108$ पैसे प्रति $kWh$ है तो संधारित्रों में संचित ऊर्जा का मान और आवेशित करने में कुल खर्च हुए पैसे होंगे

चित्र में दिखाये गये परिपथ में जब स्विच ' $S$ ' को ' $A$ ' से ' $B$ ' स्थिति में लाते है तो धारिता ' $C$ ' तथा कुल आवेश ' $Q$ ' के रूप में, परिपथ में क्षयित ऊर्जा का मान होगा।

  • [JEE MAIN 2019]

एक समान्तर प्लेट संधारित्र बैटरी से जुड़ा है। इसकी प्लेटों को एकसमान चाल से दूर की ओर खींचा जाता है। यदि प्लेटों के बीच अन्तराल $x$ है, तो संधारित्र की स्थितिज ऊर्जा की समय के साथ परिवर्तन की दर निम्न में से किसके समानुपाती है

तीन समान संधारित्रों को भिन्न-भिन्न क्रम में जोड़ा जाता है, किस क्रम में समान विभव पर, मह़त्तम ऊर्जा संग्रहित होगी