$N$ गोलियाँ जिनमें प्रत्येक का द्रव्यमान $m\, kg$ है, वेग $v$ मी/सै से एक दीवार पर दागी जा रही है। यदि $n $ गोलियाँ प्रति सैकण्ड दागी जाती हों, तो इन गोलियों पर दीवार द्वारा प्रतिक्रिया बल होगा

  • A

    $nmv$

  • B

    $\frac{{Nmv}}{n}$

  • C

    $n\frac{{Nm}}{v}$

  • D

    $n\frac{{Nv}}{m}$

Similar Questions

समान द्रव्यमान $30\, g$ की दो बिलियर्ड-बॉल विभिन्न कोणों पर किसी दढ़ दीवार से $108\, kmph$ की समान चाल से आरेख में दर्शाए अनुसार टकराती है। यदि ये बॉल समान चाल से परावर्तित होती है, तब दीवार द्वारा बॉल $'a'$ और बॉल $'b'$ को दीवार द्वारा प्रदान किए गए आवेगों के परिमाणों का $'X'$ दिशा में अनुपात होगा।

  • [JEE MAIN 2021]

एक वस्तु का संवेग नियत है। तब निम्न में से कौन सी राशि नियत होगी

  • [AIIMS 2000]

वह समय जिसमें $2 \,N ​$ का बल किसी वस्तु में $0.4$ किग्रा/मी सै का रेखीय संवेग उत्पन्न कर देती है, ......... $\sec$ होगा

निम्न कथन पर विचार करें - ‘‘किसी ऊँचाई से कूदते समय, जैसे ही आप विराम में आते हैं अपने पैर दृढ़ रखने के बजाय मोड़ लेते हैं।’’ निम्न में से कौनसा संबंध कथन को समझाने के लिए उपयोगी होगा

बन्दूक से गोली दागने के पश्चात् बन्दूक पीछे हटती है इसका कारण है