$100$ ग्राम द्रव्यमान की लोहे की गेंद किसी दीवार से $30^°$ के कोण पर $10 $ मी/सैकण्ड के वेग से टकराती है तथा समान कोण पर वापिस लौटती है। यदि गेंद तथा दीवार के मध्य संपर्क समय $0.1$ सैकण्ड हो तो दीवार द्वारा अनुभव किया गया बल ........... $N$ होगा
$10 $
$100$
$1.0$
$ 0.1$
जब एक घोड़ा किसी गाड़ी को खींचता है, तो वह बल जो घोड़े को आगे बढ़ने में सहायक है, होता है
$5$ किग्रा द्रव्यमान का एक पिण्ड $10$ किग्रा मी/सै के संवेग से गतिशील है। $0.2$ न्यूटन का एक बल पिण्ड पर उसकी गति की दिशा में $10$ सैकण्ड तक लगाया जाता है। पिण्ड की गतिज ऊर्जा में वृद्धि .............. $J$ होगी
घर्षण रहित सतह पर $2\; N$ का बल लगने पर द्रव्यमान $'m'$ की एक वस्तु अचर वेग से निम्नलिखित सतह परिच्छेदिका के अनुसार गति करती है।
लगे हुये बल तथा दूरी के बीच सही ग्राफ होगा।
एक विमीय गति करती हुई वस्तु का रेखीय संवेग $p$, समय के साथ समीकरण $p = a + b{t^2}$ के अनुसार परिवर्तित होता है, जहाँ $a$ तथा $b$ धनात्मक नियतांक है। वस्तु पर लगने वाला परिणामी बल होगा