स्टोक के नियमानुसार, एक $a$ त्रिज्या का गोला जो कि , श्यानता गुणांक (coefficient of viscosity) के द्रव में $V$ चाल में चलता है, पर श्यानकर्षण बल (viscous drag) $F$ निम्न समीकरण से निरूपित किया जाता है : $F=a \eta_a v$ आयतन $V$ को निम्न समीकरण से निरूपित किया जा सकता है $\frac{V}{t}=k\left(\frac{p}{l}\right)^a \eta^b r^c$ जहाँ ${ }^k$ विमाविहीन स्थिरांक है। तो ${ }^a$, और $^c$ के सही मान क्या है ?

  • [KVPY 2017]
  • A

    $a=1, b=-1, c=4$

  • B

    $a=-1, b=1, c=4$

  • C

    $a=2, b=-1, c=3$

  • D

    $a=1, b=-2, c=-4$

Similar Questions

यदि $R$ तथा $L$ क्रमश: प्रतिरोध तथा स्वप्रेरकत्व दर्शाते हों, तो निम्न में से किस संयोजन की विमायें आवृत्ति की विमाओं के बराबर होंगी

न्यूटन के अनुसार, किसी द्रव की पर्तों के बीच लगने वाला श्यान बल $F = - \eta A\frac{{\Delta v}}{{\Delta z}}$ होता है । जहाँ $A$ द्रव की सतह का क्षेत्रफल, $\Delta v/\Delta z$ वेग प्रवणता और $\eta $ श्यानता गुणांक है तब $\eta $ की विमा होगी

  • [AIPMT 1990]

भौतिक स्थिरांकों के निम्नलिखित संयोजन से (अपने साधारण प्रयोग में लिये गये चिन्हों द्वारा प्रदर्शित), केवल वह संयोजन, जो कि इकाइयों के विभित्र निकायों में एक ही मान रखता है

  • [JEE MAIN 2014]

प्रकाश विधुत प्रभाव में निरोधी विभव $V _{0}$ (stopping potential) की विमाएँ प्लांक स्थिरांक $'h'$, प्रकाश की गति $'c'$ और गुरूत्वाकर्षण स्थिरांक $'G'$, तथा एम्पीयर $A$ में निम्न में से किससे व्यक्त होगा ?

  • [JEE MAIN 2020]

समीकरण, बल $ = \frac{X}{{{\rm{Density}}}}$ में भौतिक राशि $X$ की विमा है