दर्शाइए कि $p-1$ बहुपद $p^{10}-1$ का एक गुणनखंड है और साथ ही $p^{11}-1$ का भी एक गुणनखंड है।

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

If $p-1$ is a factor of $p^{10}-1,$ then $(1)^{10}-1$ should be equal to zero.

Now, $(1)^{10}-1=1-1=0$

Therefore, $p-1$ is a factor of $p^{10}-1.$

Again, if $p -1$ is a factor of $p^{11}-1,$ then $(1)^{11}-1$ should be equal to zero. Now, $(1)^{11}-1=1-1=0.$

Therefore, $p -1$ is a factor of $p^{11}-1.$

Hence, $p -1$ is a factor of $p^{10}-1$ and also of $p^{11}-1.$

Similar Questions

शेषफल प्रमेय से शेषफल ज्ञात कीजिए, जब $p(x)$ को $g(x)$ से भाग दिया जाता है, जहाँ

$p(x)=4 x^{3}-12 x^{2}+14 x-3, g(x)=2 x-1$

क्या निम्नलिखित कथन सत्य हैं या असत्य, लिखिए। अपने उत्तर का औचित्य दीजिए।

घात $5$ वाले दो बहुपदों के योग की घात सदैव $5$ होती है।

यदि $a, b$ और $c$ में से प्रत्येक शून्येतर है तथा $a+b+c=0$ है, तो सिद्ध कीजिए कि $\frac{a^{2}}{b c}+\frac{b^{2}}{c a}+\frac{c^{2}}{a b}=3$ है।

निम्नलिखित को एक अचर, रैखिक, द्विघात और त्रिघात बहुपदों के रूप में वर्गीकृत कीजिए

$3$

जाँच कीजिए कि $g(x), p(x)$ का एक गुणनखंड है या नहीं, जहाँ $p(x)=8 x^{3}-6 x^{2}-4 x+3$ और $g(x)=\frac{x}{3}-\frac{1}{4}$ है।