$7$ पर्चियों पर $1$ से $7$ तक संख्यायें लिखी हैं इनमें से एक-एक करके तीन पर्चियाँ निकाली जाती हैं तो निकाली गयी किसी भी पर्ची पर कम से कम संख्या $5$ हो, इसकी प्रायिकता है

  • A

    $1 - {\left( {\frac{2}{7}} \right)^4}$

  • B

    $4\,{\left( {\frac{2}{7}} \right)^4}$

  • C

    ${\left( {\frac{3}{7}} \right)^3}$

  • D

    इनमें से कोई नहीं

Similar Questions

तीन सिक्को को एक साथ उछालने पर कम से कम दो के पट $(tail)$ आने की प्रायिकता है

एक पांसे को फेंकने पर सम संख्या के आने की प्रायिकता है

यदि लड़का और लड़की के जन्म लेने की प्रायिकतायें बराबर हैं, तो $4$ बच्चों के एक परिवार में कम से कम $1$ लड़की होने की प्रायिकता है

किसी घटना $A$ के लिए

दो पांसों की एक फेंक में विषम संख्या आने की प्रायिकता है