छुटियों में वीना ने चार शहरों $A , B , C$ और $D$ की यादृच्छया क्रम में यात्रा की। क्या प्रायिकता है कि उसने

$A$ की यात्रा $B$ से पहले की ?

Vedclass pdf generator app on play store
Vedclass iOS app on app store

The number of arrangements (orders) in which Veena can visit four cities $A,\,B,\,C$ or $D$ is $4 !$ i.e., $24 .$ Therefore, $n(S)=24$

since the number of elements in the sample space of the experiment is $24$ all of these outcomes are considered to be equally likely. A sample space for the experiment is

$S =\{ ABCD , \,ABDC , \,ACBD $, $ACDB , \,ADBC , \,ADCB$, $BACD,\, BADC,\, BDAC$, $BDCA, \,BCAD, ,BCDA,$ $CABD, \,CADB, \,CBDA$,  $CBAD, \,CDAB, \,CDBA,$  $DABC,\, DACB,\, DBCA$, $DBAC, \,DCAB, \,DCBA\}$

Let the event 'she visits $A$ before $B ^{\prime}$ be denoted by $E$

Therefore,

$E =\{ ABCD ,\, CABD$ ,$ DABC ,\, ABDC$ , $CADB ,\, DACB$ $ACBD ,\, ACDB , ADBC $, $CDAB ,\, DCAB ,\, ADCB \}$

Thus $P ( E )=\frac{n( E )}{n( S )}=\frac{12}{24}=\frac{1}{2}$

Similar Questions

$60$ छात्रों की कक्षा में, $NC$C के लिये $40$ को चुना, $NSS$ के लिये $30$ को चुना तथा $NCC$ एवं $NSS$ दोनों के लिये $20$ को चुना यदि इनमें से किसी एक छात्र का चयन यादृच्छिक रूप से किया जाता है, तो इसकी क्या प्रायिकता है कि छात्र ने ना तो $NCC$ को चना ना ही $NSS$ को चुना

  • [JEE MAIN 2019]

$52$ पत्तों की एक गड्डी में से बिना प्रतिस्थापित किये एक-एक करके पत्ते निकाले जाते हैं, तो इक्का आने से पूर्व $10$ पत्ते निकाले जाने की प्रायिकता होगी

किसी सिकके को तीन बार उछालने पर (अथवा तीन सिक्कों को अलग-अलग उछालने पर) हेड व टेल एकान्तर क्रम में आने की प्रायिकता है

दो व्यक्ति एक पाँसे को फेंकते हैं, तो उनके बराबर अंक प्राप्त करने की प्रायिकता ${p_1}$ है। यदि चार व्यक्ति एक पाँसे को फेंकते हैं, उनमें तीन व्यक्तियों के बराबर अंक प्राप्त करने की प्रायिकता ${p_2}$ है, तो

$52$ पत्तों की एक गड्डी से $A$ दो पत्ते (एक एक करके वापस रखते हुए) निकालता है एवं $B$ एक पाँसा युग्म फेंकता हैं, तो इस बात की प्रायिकता कि $A$ को दोनों एक ही सूट ($Suit$) के पत्ते मिलें एवं $B$ को योग $6$ प्राप्त हो, होगी