यदि $a , b , c , d$ तथा $p$ कोई भी अशून्य वास्तविक संख्याएँ हैं, कि $\left( a ^{2}+ b ^{2}+ c ^{2}\right) p ^{2}-2( ab + bc + cd ) p +\left( b ^{2}+ c ^{2}\right.$ $\left.+ d ^{2}\right)=0$, है, तो

  • [JEE MAIN 2020]
  • A

    $a , c , p$ समांतर श्रेढ़ी में हैं।

  • B

    $a , c , p$ गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं।

  • C

    $a, b, c, d$ समांतर श्रेढ़ी में हैं।

  • D

    $a, b, c, d$ गुणोत्तर श्रेढ़ी में हैं।

Similar Questions

$1 + \cos \alpha  + {\cos ^2}\alpha  + .......\,\infty  = 2 - \sqrt {2,} $ तब $\alpha $ $(0 < \alpha  < \pi )$ का मान होगा

समीकरण ${x^2} - 18x + 9 = 0$ के मूलों का गुणोत्तर माध्य होगा

दो राशियों $a$ और $b$ के बीच $n$ गुणोत्तर माध्य स्थापित किये जाएँ, तो $n$ वाँ गुणोत्तर माध्य होगा

गुणोत्तर श्रेणी का योगफल निर्दिष्ट पदों तक ज्ञात कीजिए।

$0.15,0.015,0.0015, \ldots 20$ पदों तक

यदि $p,\;q,\;r$ एक गुणोत्तर श्रेणी में हैं तथा $a,\;b,\;c$ एक अन्य गुणोत्तर श्रेणी में हैं, तब $cp,\;bq,\;ar$ होंगे