दो राशियों $a$ और $b$ के बीच $n$ गुणोत्तर माध्य स्थापित किये जाएँ, तो $n$ वाँ गुणोत्तर माध्य होगा

  • A

    $a\,{\left( {\frac{b}{a}} \right)^{\frac{n}{{n - 1}}}}$

  • B

    $a\,{\left( {\frac{b}{a}} \right)^{\frac{{n - 1}}{n}}}$

  • C

    $a\,{\left( {\frac{b}{a}} \right)^{\frac{n}{{n + 1}}}}$

  • D

    $a\,{\left( {\frac{b}{a}} \right)^{\frac{1}{n}}}$

Similar Questions

$0.\mathop {423}\limits^{\,\,\,\,\, \bullet \, \bullet \,}  = $

  • [IIT 1973]

एक व्यक्ति अपने चार मित्रों को पत्र लिखता है। वह प्रत्येक को उसकी नकल करके चार दूसरे व्यक्तियों को भेजने का निर्देश देता है, तथा उनसे यह भी करने को कहता हैं कि प्रत्येक पत्र प्राप्त करने वाला व्यक्ति इस शंखला को जारी रखे। यह कल्पना करके कि शृखला न टूटे तो $8$ वें पत्रों के समूह भेजे जाने तक कितना डाक खर्च होगा जबकि एक पत्र का डाक खर्च $50$ पैसे है।

यदि $y = x - {x^2} + {x^3} - {x^4} + ......\infty $, तो $x$ का मान होगा

यदि $64$ पदों की एक $G.P.$ में सभी पदों का योग, इसके विषम पदों के योग का $7$ गुना है, तो $G.P.$ का सार्व अनुपात बराबर है :

  • [JEE MAIN 2024]

यदि $a _1( >0), a _2, a _3, a _4, a _5$ गुणोत्तर श्रेणी में हो, $a _2+ a _4=2 a _3+1$ तथा $3 a _2+ a _3=2 a _4$ है, तो $a _2+ a _4+2 a _5$ का मान होगा-

  • [JEE MAIN 2022]