यदि अभिक्रिया $2A + B \to {A_2}B$ में $A$ का सान्द्रण दुगना तथा $B$ का सान्द्रण आधा कर दिया जाये तो अभिक्रिया की दर

  • [AIPMT 2000]
  • A

    चार गुना बढ़ जायेगी

  • B

    दो गुना कम हो जायेगी

  • C

    दो गुना अधिक हो जायेगी

  • D

    वही रहेगी

Similar Questions

अभिक्रिया $A +2 B \rightarrow C$ का दर समीकरण है

दर $= k [ A ][ B ]$

$A$ की सांद्रता स्थिर रखते हुए $B$ की सांद्रता दुगुनी करने पर वेग का मान क्या होगा ?

  • [JEE MAIN 2015]

यदि किसी रासायनिक अभिक्रिया का वेग व्यंजक, वेग $ = k{[A]^m}{[B]^n}$ द्वारा दर्शाया जाता है, तो

किसी गैसीय यौगिक $A$ की अर्धआयु $240\,s$ है जब प्रारम्भिक गैस दाब $500\,Torr$ था। जब दाब $250\,Torr$ था तो अर्ध आयु को $4.0$ मिनट पाया गया था। अभिक्रिया की कोटि है ....... (निकटतम पूर्णांक में)

  • [JEE MAIN 2022]

अत्याधिक जल की उपस्थिति में किसी कार्बनिक क्लोराइड के जल अपघटन की अभिक्रिया

$RCl + {H_2}O \to ROH + HCl$ की

अभिक्रिया $2 \mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow 2 \mathrm{NOBr}$

नीचे दी गए क्रियाविधि के साथ सम्पादित होती है:

$\mathrm{NO}+\mathrm{Br}_2 \rightarrow \mathrm{NOBr}_2 \text { (fast) }$

$\mathrm{NOBr}_2+\mathrm{NO} \rightarrow 2 \mathrm{NOBr} \text { (slow) }$

अभिक्रिया की कुल कोटि है:

  • [JEE MAIN 2023]